ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

साल 2024 के समाप्त होने के साथ ही दुनियाभर में नए साल की धूम है. इसके साथ ही आज 1 जनवरी, 2025 से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव पूरे देश में परिवारों और फाइनेंस को प्रभावित करेंगे।

जहाँ कुछ बदलाव बजट पर दबाव डाल सकते हैं, वहीं कुछ राहत दे सकते हैं. इसमें LPG की कीमतें, बैंकिंग, UPI भुगतान और EPFO ​​रूल शामिल हैं।

एलपीजी कीमतों में कटौती

ऑयल मार्केट कंपनियों न् 1 जनवरी को एलपीजी की कीमतों में बदलाव किया है. जैसा कि वे हर महीने करती हैं. इसके तहत 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपए की कटौती की गई. इससे पहले कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

बैंकिंग से जुड़े बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नए साल से कुछ बैंक खातों को बंद करने की योजना बना रहा है. नए दिशा-निर्देशों के तहत इन-एक्टिव और जीरो बैलेंस वाले खाते प्रभावित होंगे. इस बदलाव से देश भर के लाखों खाताधारक प्रभावित हो सकते हैं।

EPFO रूल्स में बदलाव

ईपीएफओ 1 जनवरी से पेंशनर्स के लिए एक नया नियम लागू करने जा रहा है. पेंशनभोगी बिना किसी अतिरिक्त सत्यापन के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं. इस बदलाव का उद्देश्य रिटायर्ड लोगों के लिए पेंशन फंड तक पहुंच को आसान बनाना है।

मंथली एक्सपायरी की तारीख बदली

जनवरी में शेयर बाजार के नियम भी बदल रहे हैं. सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स की मंथली एक्सपायरी हर हफ्ते शुक्रवार से मंगलवार को शिफ्ट होगी. तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट आखिरी मंगलवार को समाप्त होंगे. इस बीच, निफ्टी 50 के मंथली कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार को समाप्त होते रहेंगे।

किसानों के लिए राहत

आरबीआई ने 1 जनवरी से बिना किसी जमानत के किसानों के लिए ऋण सीमा 1.6 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी है. इस पहल का उद्देश्य देश भर के किसानों को बेहतर वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

टेलीकॉम और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में बदलाव

टेलीकॉम कंपनियों के लिए राइट ऑफ वे नियम 1 जनवरी से लागू हो गया है. इन नए नियमों के तहत कंपनियों को ऑप्टिकल फाइबर लाइन और मोबाइल टावर लगाने पर फोकस करना होगा।

नए साल में कार की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है, क्योंकि कई कार बनाने वाली कंपनियों ने कीमतों 2% से 4% के बीच बढ़ोतरी की ऐलान किया है, जिसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और टोयोटा जैसी कंपनियों ने नाम शामिल हैं।

यूपीआई की लिमिट बढ़ी

यूपीआई 123पे के लिए ट्रांजैक्शन की लिमिट 1 जनवरी से 5,000 रुपए से बढ़कर 10,000 रुपए हो गई. इस बदलाव से फीचर फोन यूजर्स को आरबीआई की ओर से पेश इस प्लेटफॉर्म के जरिए से ऑनलाइन भुगतान में ज्यादा लचीलापन मिलेगा।

GST नियमों में बदलाव

1 जनवरी से जीएसटी पोर्टल का उपयोग करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए जीएसटी नियम सख्त हो जाएंगे. मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (एमएफए) की आवश्यकताएं 20 करोड़ रुपए के सालाना कारोबार वाले व्यवसायों से आगे बढ़कर पोर्टल का उपयोग करने वाले सभी करदाताओं पर लागू होंगी।

ATF कीमतों में बदलाव

विमानन ईंधन की कीमतें भी हर महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केट कंपनियों की ओर से बदलाव किए जाते हैं. 1 जनवरी को होने वाले किसी भी बदलाव का सीधा असर देश भर के यात्रियों की हवाई यात्रा की लागत पर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने निकाय चुनाव में आरक्षण संबंधी याचिका पर दिया यह फैसला....
error: Content is protected !!