ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। नगर निगम की मेयर सीट पर मंगलवार सभी 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई।

भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा व यूकेडी प्रत्याशियों समेत सभी 12 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए।

इस पर प्रत्याशियों को नामांकन पत्र सही होने का लेटर जारी किया गया। दो जनवरी को सुबह 10 से 4 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे

रिटर्निंग ऑफिसर एपी वाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को एक-एक प्रत्याशी को मौके पर बुलाकर उनके सामने नामांकन पत्रों की जांच की गई।

सभी के नामांकन सही पाए जाने पर प्रत्याशियों को चुनाव अभिकर्ता बनाने व नामांकन पत्र वापस लेने का फार्म भी दिया गया।

आरओ वाजपेयी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी, भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट, उत्तराखंड क्रांति दल के मोहन कांडपाल, बहुजन समाज पार्टी के शिव गणेश, समाजवादी पार्टी के शौएब अहमद, निर्दलीय दीप चन्द्र पांडेय, मनोज कुमार आर्य, नवीन चन्द्र, मनोज कुमार मन्नू, भुवन चन्द्र पांडेय, रूपेन्द्र नागर व रणप्रीत सिंह के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें :  काठगोदाम पुलिस ने अवैध शराब साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!