उत्तराखंड में साल 2025 में निकाय चुनाव होने हैं। इसके लिए प्रशासन की तैयारियां जारी हैं। इस बीच उधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आई है।
ये खबर भारतीय जनता पार्टी के लिए भी खास है, क्योंकि यहां की नगर पंचायत दिनेशपुर से पार्टी की प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गई हैं।
दिनेशपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मनजीत कौर ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी बबली गोस्वामी के पर्चे पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद उन्होंने उनके पर्चा दाखिल करने की शिकायत दर्ज कराई। बाद में बबली गोस्वामी के पर्चे को खारिज कर दिया गया। इस कारण भाजपा की उम्मीदवार मनजीत सिंह निर्विरोध चुनाव जीत गईं। बताया जा रहा है कि बबली गोस्वामी का पर्चा खारिज होने की वजह उनका ओबीसी प्रमाण पत्र रहा।
उत्तराखंड में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, क्योंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर थी।
इसके बाद आज यानी 31 दिसंबर और कल यानी 1 जनवरी को प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पर्चों की जांच होनी थी। इसी जांच के क्रम में दिनेशपुर सीट से बबली गोस्वामी का पर्चा रद्द हुआ है।
इसके बाद नामांकन वापसी के लिए दो जनवरी की तारीख तय की गई है ताकि जो लोग अपना नामांकन वापस लेना चाहें तो उसे वापस करा लें।
इसके बाद अगले दिन यानी 3 जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
वहीं 23 जनवरी को मतदान होने के बाद 25 जनवरी को इनकी घोषणा होनी थी।
मगर मनजीत कौर आज ही अध्यक्ष बन गई हैं। बस इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।