नैनीताल में नया साल का जश्ने मनाने के लिए पर्यटकों की उमड़ी भीड़,डीजी फ्लोर पर जमकर मचाया धमाल
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। न्यू ईयर का जश्न देखते ही बना। देशभर से नव वर्ष एन्जॉय करने पहुंचे लोगों ने डीजी फ्लोर पर धमाल मचा दिया।
वर्ष 2024 को विदा और 2025 के स्वागत के लिए पर्यटक नैनीताल पहुंचते हैं। न्यू ईयर के मौके पर पर्यटक होटलों, मालरोड, बाजार आदि में एन्जॉय करते दिखे।
पर्यटकों ने डी.जे.फ्लोर में थिरकते हुए सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी। पर्यटकों ने लजीज पकवानों का लुफ्त उठाया।
होटलों की तरफ से पर्यटकों के लिए डांस कॉम्पिटिशन, खेल प्रतियोगिता, लकी ड्रा आदि रखा था।
पर्यटक नैनीताल के खुशनुमा माहौल में खुश नजर आए।
नैनीताल की ठंड से बचने के लिए होटल प्रबंधन ने भी अपने मेहमानों के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे।