50 वर्षीय होटल कर्मचारी की हत्या,मृतक के शव के ठीक बगल में आरोपी युवक बेफिक्री से लेटा हुआ मिला, पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया
रामनगर। दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, मामला नैनीताल जनपद की रामनगर के रानीखेत रोड स्थित ओम होटल में 50 वर्षीय होटल कर्मचारी की हत्या कर दी गई, मृतक की पहचान पाटकोट निवासी चंदन पाठक पुत्र गंगा पाठक के रूप में हुई है,बताया जा रहा है कि उसकी सिर पर कई बार वार कर बेरहमी से हत्या की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
इस हत्याकांड का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि मृतक के शव के ठीक बगल में आरोपी युवक बेफिक्री से लेटा हुआ मिला, पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया है।
आरोपी की पहचान चंदन पुत्र मोहन सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी भिकियासैंण, अल्मोड़ा के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी बात को लेकर आरोपी का होटल कर्मचारी चंदन पाठक से विवाद हो गया था।
गुस्से में आकर आरोपी ने पहले उसका सिर कई बार जमीन पर पटका और फिर किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी जान ले ली।

