ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल मे कांग्रेस से अध्यक्ष प्रत्याशी डा सरस्वती  खेतवाल  भारी मतों से विजय हुई। 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नगर पालिका मतगड़ना में कांग्रेस का पलड़ा भारी। प्रथम चरण की गड़ना के बाद पांच सभासदों की स्थिति साफ।

   नैनीताल के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नैनीताल, भवाली और भीमताल नगर पालिकाओं की मतगड़ना हुई। सवेरे आठ बजे से शुरू हुई मतगड़ना मैन्यूली की जा रही है।

तीन चरणों में होने वाली मतगड़ना के प्रथम चक्र के परिणामों में स्टाफ हाउस वार्ड से रमेश प्रसाद विजयी रहे जबकि रोहित कुमार दूसरे नंबर पर रहे।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारीयां तेज, इस माह कराये जा सकते हैं चुनाव

शेर का डांडा से अंकित चंद्रा जीते जबकि प्रदीप आर्या हारे, स्नोव्यू वार्ड से जितेंद्र पाण्डे ‘जीनु’ विजयी जबकि पुष्कर बोरा हारे, राजभवन वार्ड से काजल आर्या ने निर्मला चंद्रा को हराया, हरिनगर वार्ड से शीतल कटियार, आयारपाटा से मनोज जगाती विजयी, नारायण नगर से भगवत सिंह रावत, अपर मालरोड से पूरन सिंह बिष्ट विजयी, नैनीताल क्लब से सपना बिष्ट, सूखाताल से गजाला कमाल, कृष्णापुर वार्ड से बाबू लाल, सैनिक स्कूल से लता दफौटी, आवागढ़ से राकेश पवार, मल्लीताल बाजार से मुकेश जोशी और तल्लीताल बाजार से गीता उप्रेती विजयी रही।

     अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की डॉ.सरस्वती खेतवाल 8107 मत लाई जबकि भाजपा प्रत्याशी जीवन्ति भट्ट को कुल 4188 मत मिले।

मतगणना को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन सबसे बड़ा योगदान रहा 

वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर खेतवाल की जीत का जश्न मनाया कांग्रेस पार्टी में खुशी के लहर दौड़ पड़ी।

error: Content is protected !!