ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी नैनीताल ने आज नए मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल  गोविंद राम जायसवाल से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय भीमताल में परिचयात्मक भेंटवार्ता एवं बैठक की।

 प्रारंभिक बैठक में जनपद कार्यकारिणी नैनीताल ने मुख्यशिक्षाधिकारी महोदय का स्वागत करते हुए, कोटिकरण, ए सी आर, विशेष अवकाश, सी सी एल,तथा शिक्षकों के अपार आई डीआदि कार्यों में लगाने के कारण विद्यार्थियों की परिषदीय परीक्षा की तैयारी में व्यवधान आदि मुद्दों पर समस्याओं को रखा ।

मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने इन सभी समस्याओं को हल करने का वादा किया। आज किसी परिचयात्मक बैठक में राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल के जिलाअध्यक्ष डॉ विवेक पांडेय, जिला मंत्री  नमिता पाठक, जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी, जिला उपाध्यक्ष  संगीता जोशी, संयुक्त मंत्री त्रिलोक बृजवासी, संगठन मंत्री गिरीश कांडपाल तथा जिला आय-व्यय निरीक्षक  हिमांशु पांडे मित्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  भांजी ने भागकर शादी की तो गुस्साए मामा ने रिसेप्शन के खाने में मिलाया जहर, मेहमानों में मची खलबली
error: Content is protected !!