उच्च न्यायालय के द्वारा आरक्षण को लेकर हाल में ही दिए गए निर्णय के विरोध में अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य संगठनो ने भारत बंद का आह्वान किया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर हाल ही में दिए गए निर्णय के विरोध में अनुसूचित जाति, जनजाति, और अन्य राजनीतिक संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया।
नैनीताल में भी इस बंद के तहत एससी, एसटी, और ओबीसी संगठनों के साथ अन्य कई संगठनों ने अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी एकता मिशन सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान नंदी राम आर्य, संरक्षक, अध्यक्ष रमेश चंद्र आर्य, महामंत्री देवेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ प्रहलाद , गिरीश चंद्र, संजय कुमार संजय कुमार कोषाध्यक्ष संजय कुमार,श्याम नारायण,विजय कुमार, इंदर कुमार, बंटू आर्य, राजेंद्र प्रसाद, सचिन कुमार, देवेंद्र कुमार, गिरीश चंद्र, आदि लोग मौजूद थे।