कुमाऊं मंडल विकास निगम की स्थापना 49 पूरे हुए नैनीताल में स्थापना दिवस के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने स्थापना के 49 साल पूरे कर लिए हैं, और नैनीताल में स्थापना दिवस के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं, स्थापना दिवस के मौके पर केएमवीएन ने पहाड़ी बाखली और ओपन रेस्टोरेंट की शुरुआत की है।
जिसका उद्घाटन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया। भीमताल में कार्यक्रम के दौरान कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कुमाऊं आयुक्त और डीआईजी कुमाऊं, एमडी केएमवीएन ने केक काटकर इस सेलिब्रेशन को मनाया।
हालांकि इस दौरान सभी ने 49 साल के खट्टे मीठे सफर को याद किया और कहा कि अब भी चुनौती कम नहीं हुई है। एमडी संदीप तिवाड़ी ने कहा कि आज निगम फायदा दे रहा है।
नए पर्यटन स्थलों को देश दुनिया के लोगों के सामने रख रहा है। कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने कहा कि पहाड़ के लोगों को रोजगार के साथ नए स्पॉट तैयार करने होंगे।