नैनीताल नैनी झील में 50 वर्षीय अंधेर व्यक्ति का शव बरामद
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में झील में गिरकर डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर ठंडी सड़क में झील के किनारे बैठा व्यक्ति अचानक झील में गिर गया।
अधेड़ को झील में गिरता देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व स्थानीय लोगों ने अधेड़ को झील से निकाल कर बेहोश अधेड़ को अपने ही वाहन में बीडी पांडे अस्पताल ले आई।
जहां डॉक्टरों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त नैनीविहार, रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी हेमन्त जोशी (50) के रूप में कर ली गई है।