खबर शेयर करे -

नैनीताल/कालाढूंगी।  चकलुवा मैं बरसाती नाले ने दिखाया रौद्र रूप।

उफनते नाले ने बहाया मकान, और खेत।

निहाल नदी का चकलुवा की और रुख करने से विगत वर्षो से हो रहा लगातार नुक्सान।

चकलुवा के रामपुर निवासी प्रेम बहादुर का मकान हुआ ज़मीजोंद।

भुवन मिश्रा और देविदत्त मिश्रा के बहे खेत।

चकलुवा के रामपुर, खड़कपुर, लछमपुर ग्रामवासी डर के साये मैं जीने को मजबूर।

चकलुवा के उक्त ग्रामो मैं बाढ़ जैसे हालत।