नैनीताल में देर रात 22 वर्षीय युवक पैराफिट टकराकर 20 फीट खाई में जा गिरा स्थानीय लोगों ने युवक को खाई से बाहर निकाल कर घायल अवस्था में बी, डी पांडे हॉस्पिटल लेकर आए
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। ऑल सेंट कालेज के पास बाइक सवार युवक गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में युवक की गंभीर चोट आई है जिसको हल्द्वानी रैफर कर दिया गया।
नैनीताल में बाइक सवार युवक पैराफीट से टकराकर 20 फ़ीट गहरी खाई में गई गया। जिसमे युवक को आंख और सिर पर गंभीर चोटें आई है। जानकारी के अनुसार घायल युवक भुपेश पास के होस्टल से आ रहा था और द्वाराहाट का रहने वाला है।
जिस दौरान उसकी बाइक पैराफिट से जा टकराई, और युवक लगभग 20 फ़ीट गहरी खाई में गिर गया। हल्द्वानी से वापस लौट रहे विकास ने बाइक पैराफीट के पास गिरी देखी, और अपना वाहन रोक खाई में देखा तो युवक गिरा था।
घटनास्थल के पास आल सेंटस स्कूल के कर्मचारी भी पहुँच गए तुरंत स्थानीय लोगों और छात्रों की मदद से घायल युवक को खाई से निकाला और बीड़ी पांडेय अस्पताल ले गए।
विडम्बना ये है कि जिला मुख्यालय में हादसा होने के बाद मरीज को हल्द्वानी ले जाने के लिए एम्बुलेंस तक नहीं मिली जिसके बाद प्राइवेट एम्बुलेंस से इसको हल्द्वानी भेजा गया है। वहीं इससे स्थानीय लोगों में रोष है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग और मौके पर तैनात चिकित्सक मामले पर चुप्पी साधे हुए है। वही डॉक्टर तान्या ने कहा घायल युवक को गंभीर अवस्था अस्पताल लेकर आए थे।
आंख के नीचे पांच टाके लगे हैं सर में बाहरी चोट है। उपचार करने के बाद हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया।
