खबर शेयर करे -

नैनीताल में नगर पालिका कर्मचारियों ने अतिक्रमणकरियो पर चालानी कार्रवाई की

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमण कर दुकानों के चालानी कार्रवाई करी।

पंत पार्क में समय से पहले फड दुकानदारों का चालान काटा। वही बाजार में भी दुकानदारों पर चलानी कार्रवाई की।

माल रोड में भी दुकाने आगे बढ़ाने पर चालान काटे गए नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा मना करने के बावजूद भी नहीं मान रहे थे।

समय से पहले दुकान लगाना और दुकानों और होटल आगे अतिक्रमण करने पर आज 6000 हजार रुपए का चालान काटा अतिक्रमण टीम प्रभारी कमल कटियार,दिनेश रतनाकर, रवि कुमार, विक्की सिलेलान, रवि बहुगुणा आदि कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : खूबसूरत रोमांचक खगोलीय नजारे को एस्ट्रो फोटोग्राफर ने कैमरे में किया कैद, वीडियो...