ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस की नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही — 10 किलो अवैध गांजा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों एवं नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही की गई।

 जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक क्राइम के दिशा-निर्देशन,  प्रमोद शाह, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली  उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा द्वारा मय पुलिस टीम के साथ खैरना-धनियाकोट मोटर मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान एक मोटरसाइकिल (संख्या – UP 22 AB 1069, स्प्लेंडर) में सवार 2 व्यक्तियों को अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 10 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त 

1. योगेंद्र सैनी, पुत्र छोटेलाल, निवासी ग्राम चंद्रपुर कला, थाना सैफनी, जिला रामपुर
2. राहुल सिंह, पुत्र पप्पू सिंह, निवासी उपरोक्त

उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली भवाली में धारा 8/20/60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : उत्तराखण्ड जल संस्थान ग्रामीण (लालकुआं) के धरना प्रर्दशन का हरीश पनेरु  की मध्यस्ता में अधिशासी अभियन्ता  से सफल वार्ता, श्रमिक संघ ने हरीश पनेरु का व्यक्त किया आभार
error: Content is protected !!