नैनीताल जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध हल्द्वानी, काठगोदाम, मुखानी, लालकुआ पुलिस की कार्यवाही
कुल 312 पाउच/डिब्बे अवैध शराब के साथ महिला सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों व शराब की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 312 पाउच/डिब्बे अवैध शराब बरामद की गई है।
प्रमोद आर्य पुत्र स्व. मदिराम निवासी सरस्वती विहार, धान मिल, हल्द्वानी (उम्र 65 वर्ष) को सिद्धि विनायक मार्बल के पास से 52 पाउच देशी शराब माल्टा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2 थाना काठगोदाम – 51 डिब्बे मसालेदार देशी माल्टा शराब
श्याम आर्य पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी बेडीखत्ता, दमुवाढूगा, काठगोदाम को मित्रपुरम कॉलोनी तिराहा बेडीखत्ता से 51 डिब्बे माल्टा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
3 थाना लालकुआं – 107 पाउच कच्ची शराब, दो अभियुक्त गिरफ्तार
1. अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र जुगल राम (उम्र 31 वर्ष), निवासी बजरी कम्पनी लालकुआं को आईटीबीपी गेट के पास से 29 पाउच कच्ची शराब के साथ
2.अभियुक्त सुमित राठौर पुत्र नरेश राठौर (उम्र 26 वर्ष), निवासी अब्दुल्ला बिल्डिंग के सामने, हल्द्वानी को गौला रोड बेरीपड़ाव से 78 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
4.थाना मुखानी – 51 पाउच कच्ची शराब के साथ महिला अभियुक्त गिरफ्तार
सुनीता पत्नी चंद्र प्रकाश, निवासी नाथूपुर पाडली, लामाचौड़ को अमलतास तिराहा के पास से 51 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।