
हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने चोरी हुए वाहनों का खुलासा किया है।
रामनगर पुलिस ने चोरी की 18 मोटर साइकिल के साथ एक शातिर चोर को दबोच लिया है।
कोतवाली रामनगर में पूर्व में हुए वाहन चोरियों के सम्बन्ध में करीब आठ अभियोग पंजीकृत हुए थे। जिसका सफल अनावरण करने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने विशेष टीम का गठन कर चोरी के खुलासे और वाहनों की बरामदगी समेत आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए थे।
सीओ रामनगर सुमित पाण्डे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। जिसमें कुछ संदिग्धों को चोरी के वाहनों को ले जाते हुए देखा गया।
जिसके बाद संदिग्धों की शिनाख्त व माल बरामदगी के लिए गठित टीम ने क्षेत्र में मुखबिर से सूचना पर बुधवार को ज्वाला वन क्षेत्र छोई के पास से चोरी हुई बुलट मोटर साइकिल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में शातिर चोर ने बताया कि वह अपने साथियों आकाश, दीपक, राजवीर सिंह उर्फ राजू व विजय के मिलकर मोटर साइकिल चोरीयां करने तथा उन्होंने रामनगर, काशीपुर, मुरादाबाद , ठाकुरद्वारा आदि क्षेत्रों से मोटर साइकिलें चोरी करने की बात कबूल की।
पूछताछ में चोर उन मोटर साइकिलों को ज्वालावन छोई क्षेत्र में जंगल में झाडियों में 17 मोटर साइकिलों को छिपाने की बात कहते हुए बरामद कराने की बात कही। जिसके बाद पुलिस टीम ने पकड़े गये चोर की निशानदेही पर ज्वालावन क्षेत्र में झाडियों से करीब 17 अन्य मोटर साइकिलें भी बरामद की।
गिरफ्तार शातिर चोर का नाम:- अमनदीप सिंह उर्फ अमन उर्फ वीरु पुत्र स्व. रेशम सिंह निवासी कोसी नदी किनारे ग्राम गोबरा थाना बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर
पुलिस द्वारा बरामदगी
चोरी की कुल 18 मोटर साइकिलें (अनुमानित किमत लगभग 20 लाख रुपये )
