नैनीताल में श्री राम सेवक सभा प्रांगण में आरहो सांस्कृतिक कला समिति द्वारा हिम शिखर लोकोत्सव एवं कार्यशाला आयोजित किया गया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। श्री रामसेवक सभा प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें नोडल एजेंसी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज संस्कृति के सौजन्य से उत्तराखंड संस्कृति के चम्पावत जिले के , बाराही देवी पर आधारित बग्वाल कार्यक्रम, चाचरी, छपेली, झोड़ा,अपने गांव की संस्कृति साबास मेरा मोतिया बालदा, इत्यादि कार्यक्रम स्थानीय कलाकारो के द्वारा किए गए ।
कलाकारों ने कुमाऊनी परिधान में नृत्य दिखाकर लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया सुश्री रीना आर्या, अध्यक्ष, आरोह सांस्कृतिक कला समिति श्रीमती नीलम आर्या सचिव के द्वारा कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह जी, महासचिव श्री जगदीश बवाड़ी जी,श्री विमल चौधरी जी, श्री देवेंद्र लाल साह श्री मोहित कुमाऊँ, श्रीमती शोभा चारक, केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल, यूनिवर्सिटी नैनीताल श्री नवीन पाण्डेय जी.शिक्षक व एंकर आई सी विद्यालय नैनीताल, प्रमोद प्रसाद, दक्ष सिंह, इत्यादि, कार्यक्रम के कलाकार विनोद कुमार,सतीश कुमार,पवन कुमार, ललिता, कविता भण्डारी, हरीश,कविता जोशी सरोज चेतन, रमन,हर्षित, हरीश, प्रकाश, चन्दन, शुभम, सौरभ आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
