नैनीताल में रामसेवक सभा द्वारा होली फोटो प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है तिथि को बढ़ाकर 18 से 20 मार्च कर दी गई है
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। राम सेवक सभा के द्वारा हर साल के भांति इस बार भी होली फोटो प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है जिसमें कुर्मांचल नगर सरकारी बैंक द्वारा पराजित है फोटो प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी भाग ले रहा है ।
वह सभा के महासचिव जगदीश चंद्र बवाडी से ₹200 रसीद कटवा कर अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर सकता है प्रतिभागी को चार फोटो नैनीताल फोटोग्राफी पेज जो फेसबुक में है।
उसे पर अपलोड कर सकता है हिमांशु जोशी ने बताया है की प्रतिभागी को फोटो अपलोड की तिथि अब 18 मार्च से बढाकर 20 मार्च कर दी गई है प्रतिभागी चार बेहतरीन फोटो 20 मार्च तक जमा कर दें 6:00 बजे तक है जिसके बाद कोई भी फोटो प्रतियोगिता में शामिल नहीं की जाएगी।
हिमांशु जोशी ने बताया पहले स्थान प्राप्त पाने वाले को 7500 दूसरा स्थान में ₹5000 की धनराशि और तीसरे स्थान में जो आएगा उसे ₹3500 की धनराशि रखी गई है।
प्रथम स्थान में आने वाले को बुराश संस्था कौसानी थ्रीस कपूर द्वारा फोटोग्राफी की कार्यशाला निशुल्क कराई जाएगी तो आज ही अपनी चार फोटो अपलोड की कीजिए और प्रथम स्थान प्राप्त कर इस कार्यशाला में भाग ले और फोटोग्राफी सीखने का सुनहरा मौका पाए।
