ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी के दलीपपुर गांव में सोमवार रात एक युवक ने अपनी ताई और ताऊ पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। हमले में ताई की मौत हो गई। जबकि ताऊ की हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्हें कोटद्वार बेस अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद हमलावर युवक ने ही 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मंगलवार शाम को पुलिस ने हमलावर युवक को हिरासत में ले लिया है।

दोनों परिवारों के बीच कई साल से जमीन का विवाद चल रहा था। सोमवार की रात खेत में ट्रैक्टर से पत्थर डलवाने पर झगड़ा हुआ था। मृतका के छोटे बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की एफएसएल टीम भी श्रीनगर से मौके पर पहुंची, जिसने घटनास्थल से खून समेत कई सैंपल एकत्र किए।

कोतवाल रमेश सिंह तनवार ने बताया कि भाबर के सिगड्डी क्षेत्र के दलीपपुर गांव में कृपाल सिंह मेहरा और उसके सगे भाई कुंदन सिंह मेहरा के बीच जमीन का विवाद लंबे समय से चल रहा है।

सोमवार रात को करीब साढे़ नौ बजे के बाद कृपाल सिंह मेहरा ट्रैक्टर-ट्राॅली से अपने खेत के पास पत्थर गिरवा रहा था। जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पास के गांव गंदरियाखाल निवासी कुंदन सिंह मेहरा के बेटे राहुल मेहरा को दी। वह मौके पर पहुंचा और पत्थर डालने पर झगड़ने लगा।

इस बीच कृपाल सिंह और उनकी पत्नी नंदी देवी खेत में आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि राहुल ने लोहे पाइप से ताऊ और ताई पर हमला कर दिया। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। ताऊ और ताई के गंभीर रूप से घायल होने पर राहुल ने खुद ही 112 पर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और 108 की सहायता से घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा। इस बीच नंदी देवी (62) की रास्ते में ही मौत हो गई। कृपाल सिंह मेहरा की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। मंगलवार दिन में सीओ निहारिका सेमवाल और कोतवाल रमेश तनवार मय फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने नंदी देवी के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका का बड़ा बेटा भारत मेहरा आईटीबीपी में निरीक्षक पद पर सेवारत है, जबकि छोटा बेटा अनिल उत्तराखंड पुलिस में है।

सूचना मिलते ही गांव पहुंचे छोटे बेटे अनिल की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। जिसमें राहुल के साथ ही उसके पिता कुंदन मेहरा, विजयपाल सिंह मेहरा और उनकी पत्नी को नामजद किया गया है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। हमलावर राहुल को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : कैंची धाम मेले की तैयारी पूर्ण, रंग बिरंगी बिजली की मालाओं से सजा बाबा नीम करोली का मंदिर, वीडियो....
error: Content is protected !!