कालाढूंगी में कार्बेट हेरिटेज जंगल सफारी के नये जोन को खुला
वन मंत्री सुबोध उनियाल और विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने किया उद्घाटन
रिपोर्टर – नीरज तिवारी
कालाढूंगी। कालाढूंगी में कार्बेट हेरिटेज जंगल सफारी के नये जोन को खोल दिया गया। इसका उद्घाटन वन मंत्री सुबोध उनियाल और विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने किया।
जानकारी के लिए बता दें कि पर्यटकों को अभी तक रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी कराई जाती थी, लेकिन आज से जिम कॉर्बेट के असली घर कालाढूंगी में भी 23 किलोमीटर के नए जंगल सफारी जोन का उद्घाटन किया गया है।
जो कि पर्यटकों के लिए भी खोल दिया गया है। रामनगर वन प्रभाग की कालाढूंगी व देचोरी रेंज को मिलाकर एक हेरिटेज कॉर्बेट जंगल सफारी को चालू किया गया है।
जिसका प्रवेश द्वारा कालाढूंगी रेंज अंतर्गत कोटाबाग मार्ग में बनाया गया, वही निकासी गेट देचोरी रेंज अंतर्गत पवलगढ़ में बनाया गया है।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि ये सफारी जोन लगभग 42 किमी का होगा जिसमें 20 किलोमीटर जंगल में और 22 किलोमीटर PWD के क्षेत्र में होगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस सफारी जोन के खुलने से स्थानीय युवाओं को नेचर गाइड का रोजगार मिलने के साथ ही अन्य रोजगार के मार्ग भी खुलेंगे।
जिससे कालाढूंगी का विकास होने के साथ साथ देश विदेश में भी कालाढूंगी की खूब ख्याति होगी।