हल्द्वानी। जिला प्रशासन अब शहर के तीन चौराहों पर हुए अतिक्रमण को हटाने जा रहा है। चौराहे चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन द्वारा नरीमन चौराहा और कोलटैक्स और आरटीओ हनुमान मंदिर चौराहे का चौड़ीकरण किया जाना है।
इसके आसपास हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने अतिक्रमण कार्यों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए भी टाइम दिया है।
सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि यदि निश्चित समय पर अतिक्रमण कार्यों द्वारा अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया तो उसे बलपूर्वक हटा दिया जाएगा।