ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसएसपी नैनीताल की पहल “ऑपरेशन स्माइल” लौटा रही अपनों से बिछड़े परिजनों के चेहरों पर मुस्कान

“ऑपरेशन स्माईल” टीम ने 23 गुमशुदा महिला, पुरुष एवम बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून द्वारा जारी आदेश- निर्देशो के क्रम में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनांक 15.10.2024 से दिनांक 15.12.2024 तक 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल अभियान” चलाया जा रहा है।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक/ नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल प्रकाश चंद्र, के पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू उ0 नि0 मंजू ज्याला के नेतृत्व में “ऑपरेशन स्माइल” के अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा जनपद में गुमशुदा व्यक्तियों/नाबालिकों को अथक प्रयास के बाद बरेली, टाडा पीलीभीत, जनपद नैनीताल आदि स्थानों से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

दिनांक 15 अक्टूबर से अब तक ऑपरेशन स्माईल टीम ने कुल- 23 गुमशुदा (पुरुष– 11, महिला– 09, बालक– 02, बालिका –01) को सकुशल उनके परिजनो के सुपुर्द* किया गया।
परिजनों द्वारा जनपद नैनीताल पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया गया तथा “ऑपरेशन स्माईल” अभियान की सराहना की गई।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: नहर में नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी, बिन ब्याही माँ द्वारा फेंकने की आशंका
error: Content is protected !!