ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पिछले कई दिनों से देशभर में रेल पटरियों पर अवरोधक या फिर गैस सिलेंडर रखकर ट्रेनों को पलटाने की साजिश रची जा रही है. अब उत्तराखंड के रुड़की में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है।

जानकारी के मुताबिक, जिस ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है, वहां से सेना के समान को ले जा रही मालगाड़ी का मूवमेंट होना था. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।

लोको पायलट की सूझबूझ से टल गया हादसा

अधिकारियों ने बताया कि रेल मार्ग पर पड़ा मिला गैस का सिलेंडर खाली था. इस मामले मे रूड़की कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस व रेलवे ने जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, लक्सर से रूड़की की ओर जा रही बीसीएन मालगाड़ी के गार्ड को ढंढेरा रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब पौने सात बजे दूसरी रेलवे लाइन पर एक गैस सिलेंडर पड़ा हुआ दिखाई दिया. गार्ड ने इसकी सूचना मुरादाबाद रेलवे मंडल के अधिकारियों को दी, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने लक्सर स्टेशन अधीक्षक और जीआरपी को इसकी सूचना दी।

दुश्मनों ने रेल ट्रैक पर रखा था खाली गैस सिलेंडर

हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (देहात) स्वप्न किशोर ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, कि रुड़की आने वाले रेल मार्ग के बीच में तीन किलोग्राम का एक छोटा सिलेंडर पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ व पुलिस की टीमें मौके पर पंहुची और सिलेंडर को कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया, कि यह सिलेंडर खाली था।

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया

किशोर ने बताया, कि मामले मे रूड़की सिविल लाइन कोतवाली में रेलवे अधिनियम की धारा 150/क के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई. लक्सर के जीआरपी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि घटना के वक्त उस मार्ग पर कोई ट्रेन नहीं आनी थी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया इसमें कोई साजिश नजर नहीं आ रही है. लेकिन इसके बावजूद मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  भीमताल पुलिस ने 4 जुआरियों को किया गिरफ्तार, कैश बरामद
error: Content is protected !!