पहाड़ में स्थानीय लोगों से जमीन खरीद कर उन पर हावी हो रहे हैं।
नैनीताल के धारी के ग्रामीणों ने अब बाहरी लोगों पर आरोप लगाया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
भीमताल। धारी के ग्रामीणों ने अब बाहरी लोगों पर आरोप लगाए हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पहाड़ में जमीन ख़रीद रह रहे लोग अब स्थानीय लोगों पर हावी हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि गावँ के लिए सड़क स्वीकृत हुई लेकिन बाहरी लोग स्थानीय लोगों पर हावी होकर सड़क निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। ग्रामीणों ने बैठक कर कहा कि मंडी समिति से आजादी के बाद सड़क मिली लेकिन कुछ बाहरी लोग इसको रुकवाने का काम कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा है कि बाहरी लोगों से जमीन ही नहीं बल्कि उत्तराखंडियत को भी बचना होगा ताकि हमारे संसाधनों पर यहीं के लोगों का अधिकार हो और बाहरी लोग पहाड़ के लोगों पर हावी ना हो सकें।
जताई गई कि सड़क निर्माण वन सम्पंदा को भारी नुकसान पहुँचाया गया
अनावश्यक चौडा़ई के कारण भूस्खलन व भू धसाव होगा ।
इस सबंध में ग्रामीणों द्वारा बैठक की गई।
वन विभाग, राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे । 2024 में सड़क निर्माण के लिये विधिवत स्वृकिति मिली है 2 किलो मीटर निर्माण के लिये विभाग से स्वृकिति मिली है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा लिगल टैडर विधि व वन विभाग व राजस्व विभाग के देख रेख में सतोली – कफूडा़ सड़क बनाई जा रही । जिसमें बाहरी लोगों ने आपत्ति जताई गई। जबकि ग्रामीणों ने विरोध जताया है ।
दो गांवो के ग्रामीण लम्बे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं । सतोली व कफूडा़ गांव फल पट्टी है पूर्व में मंडी समिति से हल्के वाहनो हेतु 6 किमी सड़क बनी थी । जिसे आगे निर्मित किया है ।
मानकों अनुसार 806 पेडों का विभाग द्वारा छपान है । अतिरिक्त नही कटे हैं।सतोली व कफूडा़ में ग्रामीणों की मांग वर्ष 2006 है अब सड़क बन रही है इससे दो गांवो के 200 परिवारों लाभाविंत होगें।
ग्रामीण किसानों को सड़क बनने लाभावित होगें । यह लिंक मोटर बन रहा है । मुख्य सड़क 5 किलोमीटर दूर है ।