ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मांडाखाल–पाबौ मार्ग पर ब्रेक फेल हो गया बस में करीब 34 यात्रीओं की सांसे अटकी 

पौड़ी। बस ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया दरअसल देहरादून से पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र जा रही यात्रियों से भरी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस (बस संख्या– UK07PA 4252) का अचानक पौड़ी जिले के मांडाखाल–पाबौ मार्ग पर ब्रेक फेल हो गया बस में करीब 34 यात्री सवार थे।

जिस पर बस ड्राइवर की सूझबूझ ने यात्रियों की जान बचा ली और बस को जैसे तैसे किनारे पर रोका जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें :  25 साल का हुआ उत्तराखंड, आज PM मोदी राज्य को देंगे 8260 करोड़ की सौगात

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगो का आरोप है कि परिवहन निगम की कई खटारा बस सड़को पर दौड़ रही है जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ रहा है।

वहीं डीएम पौड़ी में परिवहन निगम को निर्देश दिए हैं कि बसों को यात्रा रूट पर भेजने से पहले तकनीकी खामी जांच लें जबकि सड़को पर अगर अनफिट बसों से आवाजाही हो रही हैं कड़ी कार्यवाही की जाए।

error: Content is protected !!