ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन वाहन चैकिंग अभियान है जारी

244 वाहन चालकों पर कार्यवाही, 05 वाहन सीज, 9 DL निरस्तीकरण

हूटर बजाकर और बिना नंबर प्लेट वाहन दौड़ा कर सड़क पर दबंगई दिखाने की कोशिश पर नैनीताल पुलिस ने दिखाया असली ‘एक्शन’

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, जनपद नैनीताल में सड़क दुर्घटनाओं और अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

     अभियान के दौरान निम्नवत कार्यवाही की गई।

1. मोहम्मद सैफ निवासी भवाली, द्वारा UK04 TB5235 अल्टो में हूटर लगाकर सड़कों में दबंगई दिखाने पर हल्द्वानी पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर हूटर निकलवाया और मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की।

2. चालक नरेश पांडे, निवासी भवाली, द्वारा बिना नंबर प्लेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के काले रंग के वाहन को सड़कों पर दौड़ाने पर भवाली पुलिस ने वाहन को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

    इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 244 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

5 वाहन सीज किए गए।

9 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए।

 ₹88,500 का संयोजन शुल्क वसूला गया।

 जनपद पुलिस आम जनमानस से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : स्व.इंदिरा ह्रदयेश की पुण्यतिथि में सभी राजनीतिक दलों का जमावड़ा
error: Content is protected !!