नैनीताल मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएसए मैदान मे स्कूली बच्चों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नैनीताल के डीएसए मैदान मे स्कूली बच्चों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
तो वहीं नैनीताल पहुँचे संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (एसएनसीएफ)और संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा के देशभर आए स्वयं सेवकों ने नैनीझील व आसपास के पर्वतीय स्थलोें पर स्वच्छता अभियान चलाया।वही विश्व पर्यावरण दिवस पर नैनीताल को बचाने का संकल्प लिया है।
खेल विभाग ने पर्यावरण बचाने के लिये रैली निकाली और देश भर के पर्यटकों शहर को साफ और स्वच्छ रखने का संदेश दिया है।
विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँची नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक का उपयोग न करें, कपड़े के थैले अपनाएं ताकि प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाली हानि से बचाया जा सके। और अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति से अपने जुड़ाव को मजबूत करें।
उद्घाटन मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या एवं व नैनीताल जोन के जोनल इंचार्ज जसबिंदर सिंह व पीलीभीत के जोनल इंचार्ज प्रीतपाल सिंह ने सयुक्त रूप से वृक्ष लगाकर व् पर्यावरण का प्रति सपथ दिलाकर किया।
नैनीताल की विधायक सरिता आर्या मिशन कि भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहाँ कि यह मिशन मानव सेवा हेतु के लिए हमेशा अग्रसर रहा है और मैं ऐसे मिशन को अपना साधुवाद प्रकट करती हु कि ऐसे मिशन मानव सेवा के लिए दिन रात एक करके मानव के कल्याण के प्रति अपनी सेवाओं को अंजाम देते है ऐसा मिशन बधाई का पात्र हो।
वहीं इस कर्यक्रम में उपस्तिथित संत निरंकारी मिशन नैनीताल जोन के जोनल इंचार्ज जसबिंदर सिंह बताया कि इस स्वछता अभियान के लिए मिशन को निगम द्वारा शहर के कुछ विशेष स्थान चयनित करके दिए गए ।
जिसमे नैनीताल फ्लैट मैदान, तल्ली ताल, मल्ली ताल, वार्ड स० 7 अनतर्गत मेट्रोपोल, डी० एस० ग्राउंड क्षेत्र, नैनीझील वाला एरिया मल्लीताल नैनीताल, भावली मोटर मार्ग, शेरवानी क्षेत्र आदि स्थानों कि मिशन के हजारों वालंटियर द्वारा साफाई करके लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का सन्देश दिया गया कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया।
कार्यक्रम किशुरुवात में सभी स्वयंसेवक ने सम्मिलित होकर सर्वप्रथम निरंकार प्रभु से प्रार्थना करी ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो। मिशन के युवा स्वयंसेवक ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ की थीम पर नुक्कड़ नाटिकाओं की सुंदर प्रस्तुति करके लोगों को पर्यावरण संकट के प्रति जागरूक किया।
सभी स्वयंसेवक तख्तियां एवं बैनर पर्यावरण संरक्षण के संदेशों का उपयोग करके मानव श्रृंखला बनाई गयी।
कार्यक्रम के अंत में संत निरंकारी मिशन नैनीताल जोन के जोनल श्री जसबिंदर सिंह कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए ने नगर पालिका के सारे अधिकारी, नगर पुलिस प्रशासन के सारे अधिकारी , डी० एस० ए० ग्राउंड के अधिकारी व डी० एस० ए० पार्किंग के अधिकारी व निरंकारी सेवा दल के भाई – बहनो, SNCF के वोलंटियर, नैनीताल, रामनगर,ग़दरपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, बरेली, पीलीभीत,खटीमा, मुरादाबाद ,पिथोरागढ़, नगीना, जसपुर,सितारगंज व हल्द्वानी के साध संगतों के मेम्बरों का कर्यक्रम में पहुंचकर और शहर को सवच्छ करके कार्यक्रम को सफल बनाने का तहे दिल से आभार प्रकट किया।