ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी  द्वारा खेल मैदान मल्लीताल नैनीताल में वॉक फॉर पर्यावरण कराई गई जो खेल मैदान से होकर मालरोड से इंडिया होटल वापस खेल मैदान मैं समापन हुई ।
उसके बाद लक्की कूपन से 10 विजेता खिलाड़ियों को चुना गया जिसे कल माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा ।
जिसमें सभी गेम के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
इसमें नैनीताल मोहनलाल साह बालिका विद्यालय मल्लीताल ,सेंट जॉन्स विद्यालय मल्लीताल , डी. एस. बी विश्वविद्यालय और विद्यालय के खेल प्रशिक्षक पुष्पा दरमवाल,विवेक रावत,अपूर्व बिष्ट ,अन्नू बोरा स्कूल ने भी प्रतिभाग किया ।
 मुख्य अतिथि नेशनल खिलाड़ी निर्माण मुखर्जी ,उप निर्देशक खेल विभाग रसिका सिद्धिकी ,जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल और समस्त खेल प्रशिक्षक किशोर पाल,त्रिलोक जीना,श्याम भट्ट,अंकुश रौतेला,महेश बिष्ट , गोविंद लटवाल,मनीष वर्मा , काव्या, संजय गैडा,विमला,कल्पित, रितिका,त्रिलोक, सुनिल कुमार,विनोद कनारी,रिहान, भगवत सिंह मेर,गौरव नयाल,आनंद देव ,गोविंद नेगी,दिनेश रावत,निशांत मेहता,जितेंद्र बिष्ट, मयंक कुमार,सुरेश पांडे,महेश फरियाल ।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : प्रशासन द्वारा नोटिस देने को लेकर लोगों ने एसडीएम कोर्ट में किया प्रदर्शन
error: Content is protected !!