ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सरल और खुशमिजाज पुलिस अधिकारी  हरबंस सिंह को अल्मोड़ा स्थानांतरण होने पर एसएसपी नैनीताल समेत पुलिस परिवार ने शुभकामनाओं के साथ दी भावभीनी विदाई

हल्द्वानी। हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के अल्मोड़ा में नवनियुक्ति मिलने पर बीती शाम को  प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) एस.एस.पी नैनीताल द्वारा हल्द्वानी मीटिंग हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान एसपी श्री हरबंस सिंह के साथ हासिल किए अनुभवों को साझा किया गया।

विदाई समारोह में जनपद के थानों/कार्यालयों से पहुंचे अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा एसपी हरबंस सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन की सराहना करते हुए उनके द्वारा विभिन्न सामाजिक वर्गों की निःस्वार्थ सेवा करने तथा सराहनीय कदमों के लिए आभार प्रकट किया।

उनके द्वारा प्रभावी ट्रैफिक मैनेजमेंट हेतु किए गए प्रयासों को भी सराहा।

एस.एस.पी. नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा समेत पुलिस के सभी अधिकारी द्वारा एसपी श्री हरबंस सिंह को मोमेंटो ओर उपहार भेंट कर उनके खुशमिजाज और सरल स्वभाव तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी गई।

विदाई समारोह के दौरान डॉ0 जगदीश चंद्र एसपी सिटी नैनीताल, प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं,  प्रमोद कुमार शाह सीओ नैनीताल,  नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, सुमित पांडे सीओ भवाली, भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, थाना प्रभारी/चौकी/ शाखा प्रभारी सहित अन्य समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : बनभूलपुरा पुलिस ने 9 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार

You missed

error: Content is protected !!