हल्द्वानी। पिछले महीने दर्दनाक बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने प्रवर्तन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक महीने में परिवहन विभाग द्वारा हजारों गाड़ियों के चालान किए गए हैं और सैकड़ों गाड़ियां सीज की गई है।
आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने बताया कि रामनगर और हल्द्वानी क्षेत्र में चार टीमें लगातार चेकिंग अभियान चला रही है जिनमें बस ट्रक पिकअप मैक्स टैक्सी सभी गाड़ियों के दस्तावेज और फिटनेस चेक की जा रही है।
जो गाड़ियां दस्तावेज पूरे नहीं कर रही है उन्हें सीज किया जा रहा है और जिम कमियां हैं। उनमें चालान किया जा रहा है।
आरटीओ गुरदेव सिंह ने बताया कि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो इसको ध्यान में रखते हुए। परिवहन विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है।