अनियंत्रित स्कूटी से सरयू नदी में गिरी दो युवतियां
एक को सकुशल बचा लिया गया, जबकि एक युवती का नहीं चला पता
अल्मोड़ा। अनियंत्रित स्कूटी से सरयू नदी में गिरकर लापता हुई पिथौरागढ बजेटी की युवती की तलाश में अल्मोड़ा पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक 26 साल की किरन पुत्री स्व कैलाश राम और 23 साल की संगीता पुत्री उमेद राम स्कूटी से हाट कालिका मंदिर गंगोलीहाट जा रही थी।
सरयू, पनार पुल क्रॉस करने के ठीक आगे स्कूटी अनियंत्रित हो गई। इससे किरन छिटककर सड़क से लगभग 10 मीटर नीचे सरयू नदी में जा गिरी, जबकि संगीता झाड़ियों में फंस गयी थी।
संगीता को सकुशल बचा लिया गया। जबकि किरन का पता नहीं चल पाया है। सूचनी के बाद पिथौरागढ़, गंगोलीहाट और अल्मोड़ा पुलिस के साथ एसडीआरफ की टीमें रेस्क्यू अभियान पर जुटी हुई हैं। युवती का अब तक पता नहीं चल पाया है।