ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के भीमताल विकास भवन में नगर में पार्किंग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। भीमताल विकास भवन में आज भीमताल विधायक की अध्यक्षता में भीमताल नगर में पार्किंग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर जिला प्रशासन से ,सी .डी .ओ नैनीताल प्राधिकरण सचिव, एसडीएम नैनीताल व कई विभाग के अधिकारी मौजूद है।

इस मौके पर भीमताल व्यापार मंडल के साथ भीमताल नगर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भी इस बैठक में शामिल हुए बैठक में भीमताल नगर में पार्किंग को लेकर चर्चा की गई ।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : भाजपा मेयर प्रत्याशी का आरोप 

जिसमें आने वाले सीजन में जाम से निजात दिलाने के बात कही गई इस बैठक में विरोध प्रतिरोध भी हुआ क्योंकि नगर में जाम को देखते हुए अभी तक उचित पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो पाई है।

नैनीताल वह कैंची धाम के नजदीक होने के कारण भीमताल में गर्मियों के सीजन में पर्यटकों का ताता लगा रहता है फिलहाल मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यहां पर धन उपलब्ध कर दिया गया है लेकिन पार्किंग अभी तक नहीं बन पाई है।

जिसका व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन का विरोध भी किया इस गतिरोध विरोध में यह निर्णय लिया जाए कि कुछ दिन बाद कार्यकारी संस्था द्वारा सर्वे के साथ डीपीआर तैयार कर जगह संगीत की जाएगी ।जल्द ही भीमताल नगर , मल्लीताल , डाट, सहित पॉकेट पार्किंग का निर्माण जल्द करने के बाद कही गई है ।

वहीं व्यापारियों द्वारा काम न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है फिलहाल विधायक में काम को जल्द शुरू करने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारी को दिए हैं।

error: Content is protected !!