ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हल्द्वानी। गौला नदी किनारे बने मलिन बस्तियों पर प्रशासन का बुल्डोजर चलने वाला है जिसको लेकर प्रशासन ने सभी मलिन बस्तियों को हफ्ते भर का नोटिस दिया है।

जिसमें उन्हें एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं जिसको लेकर आक्रोशित मलिन बस्तियों के लोगों ने एसडीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया उनका कहना है कि वे लोग कई सालों से नदी किनारे रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  शादी समारोह में पिलाई शराब तो होगा सामाजिक बहिष्कार, ग्रामीणों ने समिति का गठन कर लिया निर्णय

आज उन्हें एकाएक प्रशासनिक की ओर से नोटिस दे दिया गया है जहां उन्होंने प्रशासन से उन्हें अन्य जगह पर विस्थापित करने की मांग की है तो वहीं उनके प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता और वार्ड पार्षद ने भी प्रशासन के इस कार्यवाही का विरोध किया।
वहीं पूरे मामले में एस डीएम हल्द्वानी का कहना है कि मानसून को देखते हुए गौला नदी में आने वाली बाढ़ से जनहानि की संभावना बनी रहती है।

जिसको लेकर गौला नदी किनारे बने मलिन बस्तियों के लोगों को वहां से हटने के लिए कह दिया है जिस संदर्भ में उन्हें खाली करने को लेकर एक सप्ताह का नोटिस दिया गया है।

error: Content is protected !!