हल्द्वानी। स्थानीय प्रशासन द्वारा नालों में अतिक्रमण के नाम पर काठगोदाम, आवास विकास सुभाष नगर और लालडांठ समेत कई इलाकों में जारी किए गए नोटिस के खिलाफ आज स्थानीय लोगों ने उपजिला अधिकारी कार्यालय में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि इस कार्रवाई से सीधे तौर पर 20 हजार से अधिक नागरिक प्रभावित हो रहे हैं और ज्यादातर परिवार निम्न आयवर्ग और मध्यम वर्ग भी परिवार हैं।
जिनके सामने अब बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए लोगों ने तत्काल कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है, तथा इस पूरे मामले के स्थाई समाधान की मांग की गई है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रकसिया और देवखड़ी नालो में बार-बार तोड़फोड़ की कार्रवाई केवल गरीबों पर गाज बनाकर गिर रही है।
इसलिए इसका स्थाई समाधान होना चाहिए और नालों की दिशा की परिवर्तन किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया।

