
भीमताल। खनस्यूं थाने में मारपीट के संबंध में ओखलकांडा ब्लॉक के लोगों ने एसपी सिटी के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
ओखलकांडा ब्लॉक के मदन परगांई, रवि गोस्वामी, कविता बोहरा, नंदन खनवाल, विकास जोशी, दीपक बर्गली आदि लोगों ने ज्ञापन दिया और पूछा कि अभी तक उसे प्रकरण में क्या कार्रवाई हुई क्योंकि आज 14 दिन हो चुके हैं, जबकि पुलिस ने 6 दिन के अंदर कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया था ।
मदन परगाॅई ने हरीश पनेरु पर भी आरोप लगाये कि क्यों उन्होंने लोगों को गुमराह करने के लिए आंदोलन किया और क्यों आंदोलन को अंजाम तक नहीं पहुंचा।
क्योंकि 7 दिन तक आंदोलन करने के बाद उन्होंने जब 28 तारीख को धरना प्रदर्शन समाप्त किया तो इस आश्वासन पर समाप्त किया कि अगर 6 दिन के अंदर पुलिस दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त नहीं करती।
तो वह 6 दिन बाद देहरादून जाकर डीजीपी को बंधक बनाएंगे लेकिन आज 14 दिन हो चुके हैं, अभी तक क्यूं हरीश पनेरु चुप हैं ।
मदन परगाॅई ने कहा कि आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर हरीश पनेरु एक न्यूज चैनल पश्र यह कहते हैं कि,
मैं घूस तो नहीं लेता लेकिन कोई दे जाता है तो प्रसाद समझ कर रख लेता हूं ।मदन परगाॅई ने कहा कि या तो हरीश पनेरु ने रुपए लेकर मामले को दबा दिया या उन्होंने ओखलकांडा ब्लॉक के लोगों को गुमराह कर अपने को खाली आंदोलनकारी दिखाना चाहा ।
