बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देवभूमि उत्तराखंड में भारी आक्रोश
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देवभूमि उत्तराखंड में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आज राजधानी देहरादून से लेकर रानीखेत तक के लोग सड़कों पर उतरे।
रानीखेत में विभिन्न धर्मों और संगठनों के हजारों लोगों ने इकट्ठा होकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों (हिन्दू, बौद्ध, जैन, सिक्ख) के ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरोध मे विजय चौक पर एकत्रित होकर देवभूमि रक्षा मंच के बैनर तले नगर में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया।
तदोपरांत गांधी चौक में सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान आरएसएस, भाजपा के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ समेत तमाम हिंदू संगठनों, भूतपूर्व सैनिकों ने बड़ी संख्या में जन आक्रोश रैली में भाग लिया। देव भूमि रक्षा मंच द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद को प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, जिला महामंत्री विनोद भट्ट, महिला मोर्चा संयोजक विमला रावत, राम सिंह रावत, प्रमोद रावत, धर्मानंद जोशी, खजान जोशी, गिरीश भगत, मोहन नेगी, नरेंद्र रौतेला, दीप जोशी, अशोक पंत, भूतपूर्व सैनिक अर्जुन सिंह, सुरेंद्र शाह, महेंद्र सिंह, महेश चंद्र जोशी, पान सिंह रावत, पावस जोशी, कैलाश बिष्ट, रेखा पांडे, भावना पालीवाल, रेखा आर्या, बीना बिष्ट, हेमा फर्तियाल, मनीष चौधरी, उमेश पंत, दर्शन बिष्ट, रोहित शर्मा, नीरज तिवाड़ी, हरीश पांडे, विनोद भार्गव, विपिन भार्गव उपस्थित रहे।