ब्रेकिंग न्यूज़
Dead woman lying on the floor under white cloth with focus on hand
खबर शेयर करे -

मृतक युवक हाल ही में रिसॉर्ट में दिल्ली से आए पर्यटकों के साथ चालक के तौर पर आया था

रामनगर। उमेदपुर इलाके में झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव मिला। जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने रही है। पुलिस रिसॉर्ट के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या और दुर्घटना दोनों एंगल से जांच में जुट गई है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक युवक हाल ही में यहां एक रिसॉर्ट में दिल्ली से आए पर्यटकों के साथ चालक के तौर पर आया था।

स्थानीय लोगों के अनुसार युवक को अंतिम बार रिसॉर्ट के आसपास ही देखा गया था। बुधवार को उसका शव रिसॉर्ट से कुछ दूर झाड़ियों के पास मिला है।

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आस-पास के लोगों और रिसॉर्ट प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है, साथ ही दिल्ली से आए मेहमानों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

शव के आसपास किसी प्रकार की हिंसा के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पोस्टमार्टम की कार्यवाही 72 घंटे के बाद की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में जबरन धर्म परिवर्तन और फर्जी दस्तावेजों के सहारे विवाह कराने का सनसनीखेज मामला आया सामने
error: Content is protected !!