
उत्तराखंड पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज दिनांक 23 मई 2025 को एनसीसी कैंप रानीबाग, काठगोदाम में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन यातायात निरीक्षक हल्द्वानी शिवराज सिंह बिष्ट द्वारा किया गया, जिसमें लगभग 500 एनसीसी कैडेट्स (छात्र-छात्राओं) को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रमुख विषय जिन पर जानकारी प्रदान की गई
नाबालिगों द्वारा वाहन ना चलाना
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाना
ओवर स्पीडिंग से बचना
दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाना
वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग
नशे में वाहन न चलाना
मोबाइल फोन का प्रयोग न करना
गलत दिशा में वाहन न चलाना
नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन न खड़ा करना
कैडेट्स को “ट्रैफिक जूनियर फोर्स” और “गुड सेमेरिटन स्कीम” के बारे में भी जानकारी दी गई।
साथ ही उत्तराखंड ट्रैफिक आई ऐप तथा उत्तराखंड पुलिस ऐप के लाभों व उनके उपयोग की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया।