प्रधानमंत्री मोदी ने कुशल पत्राचार हेतु प्रशंसा,धन्यवाद एवं शुभकामनाओं सहित भीमताल के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी को पत्र भेजा
देश के प्रधानमंत्री का पत्र पाकर सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी अपने पत्राचार कार्य शैली से काफी प्रसन्न हुए।
भीमताल वासीयों ने सामाजिक कार्यो एवं ज्वलंत शील मुद्दों पर उत्कृष्ट पत्राचार कार्य करने के लिए जमकर दी सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी को बधाई।
भीमताल करीब पिछले 1 दशक से नगर क्षेत्र, भीमताल विधानसभा एवं जिले की कई जनहित, पर्यावरण हित, जल संरक्षण एवं क्षेत्रीय ज्वलंत मुद्दों पर लगातार समाधान हेतु प्रयास करते नजर आते हैं।
भीमताल के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी, उनके समाज हित में किए जा रहे प्रयासों का आज जिले के अधिकतर विभाग लोहा मानते हैं।
भीमताल की राजनैतिक चर्चा में उनका नाम हर छोटी बड़ी समस्या को उठाने, हल करने में काफी चर्चा में रहता है।
क्षेत्र की हर वर्ग की जनता सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी से काफी समस्याओं को हल कराने की चाह रखती हैं, लोगों की चाहत में बृजवासी लगातार क्षेत्र की समस्याओं को हल करने का प्रयास जोर-शोर से करते आ रहे हैं।
इसी संबंध में उन्हें उत्कृष्ट पत्राचार हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रशंसा, धन्यवाद, शुभकामनाओं सहित पत्र भेजा है।
पत्र पाकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार एवं धन्यवाद अदा किया है।
स्थानीय नगरवासी बृजवासी के इस कार्य की काफी प्रशंसा कर रहे और उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।
लोगों को पूरा विश्वास है उनके कार्यो से क्षेत्र में विकास एवं परिवर्तन की लहर जरूर आएगी ।