हल्द्वानी। बुद्ध पार्क में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा क्षेत्र में बदहाल सड़कों की हालत सुधारने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पिछले दिनों मार्चुला में हुई सड़क दुर्घटना को सरकार को याद दिलाते हुए।
बताया की भीमताल विधानसभा में भी ऐसी सड़के हैं जो की 40 लोगों को निगल चुकी हैं।
उसके बावजूद भी सरकार उन सड़कों को ठीक करने की सुध नहीं ले रही है हरीश पनेरु ने कहा कि छिड़ाखान मिडारमोटर मार्ग पिछले 3 साल से नहीं बन पाया।
इसी प्रकार विधानसभा के अन्य सड़क भी भ्रष्टाचार की भेंट छोड़ चुकी है और उसका खामियाजा मासूम लोगों को अपनी जान देकर गंवाना पड़ता है।