ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

धनतेरस एंव छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली दि0 29.10.24 से 01.11.24 तक समय 09.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक रामनगर शहर में यातायात एंव पार्किंग व्यवस्था निम्नवत रहेगी।

1- रामनगर मुख्य बाजार पाँचो गली/कोसी रोड मे समस्त छोटे ब़ड़े वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

2- कोसी रोड की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन ( बड़े/छोटे) पायते वाली पार्किंग में खड़े कराये जायेगें ।

3- लखनपुर की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन ( बड़े/छोटे) पर्वतीय सभा वाली पार्किंग में खड़े कराये जायेगें ।

4- भवानीगंज की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन (बड़े/छोटे) दुर्गा मंदिर भवानीगंज पार्किंग में खड़े कराये जायेगें।

5- नन्दा लाईन बम्बाघेर की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन (बड़े/छोटे) बैण्ड वाली गली/नन्दा लाईन पार्किंग में खड़े कराये जायेगें।

6- नन्दा लाईन बम्बाघेर उपरोक्त पार्किंग के फुल होने पर फॉरेस्ट ग्राउण्ड पार्किंग में समस्त वाहन ( बड़े/छोटे) पार्क कराये जायेगें ।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : लवाड़ -डोबा, गौनियारों व हरीशताल के लोग खस्ताहाल नेटवर्क से परेशान, जनप्रतिनिधियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, करेंगे आंदोलन
error: Content is protected !!