24वीं ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हुआ।
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
हल्द्वानी। अंडर 14 /17/ 19 बालक /बालिका आयु वर्ग में 500 से अधिक एथलीट्स ने प्रतिभाग किया। सीनियर बालक वर्ग में प्रदीप सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव को व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त हुई।
गीतांजलि मेहरा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत को सीनियर बालिका वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त हुई ।जूनियर बालक वर्ग में यश पांडे राजकीय इंटर कॉलेज रघुलीपीपल व्यक्तिगत चैंपियन बना।
सब जूनियर बालिका वर्ग में रिया राजकीय इंटर कॉलेज चोमूघार को व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त हुई। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह परगाई सहसंयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्या रोजी नायर ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डॉ0 शिवराज सिंह बिष्ट की उपस्थिति में ध्वज अवरोहण किया गया।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। और सभी एथलीट्स को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करी।
22, 23, 24 अक्टूबर को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में जिला स्तर की प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में चंदन सिंह मेहरा राजीव खाती संतोष भट्ट अजय चंद राहुल त्यागी दिगंबर बिष्ट गीता शर्मा शादाब धर्मेश ममता जोशी कृतिका जोशी शिव दत्त पांडे रितु उषा जीना दिनेश चंद शर्मा संदीप सिंह गोरखा सुनील कुमार चदराम कल्लू सिंह यशपाल सिंह राणा भगवती बिष्ट मीनाक्षी बिष्ट गिरीश चंद्र सिंह आदि ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया













