ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रानीखेत में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, एन. सी. सी. तथा एन. एस. एस. द्वारा महाविद्यालय के कार्मिकों एवं छात्र छात्राओं को अग्नि नियंत्रण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश सहित आग बुझाने का भी प्रशिक्षण दिया

रिपोर्टर -बलवंत सिंह रावत

रानीखेत। स्वर्गीय जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, एन. सी. सी. तथा एन. एस. एस. द्वारा महाविद्यालय के कार्मिकों एवं छात्र छात्राओं को अग्नि नियंत्रण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश सहित आग बुझाने का भी प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण डॉक्टर भूपेंद्र वल्दिया, ग्रीन हिल ट्रस्ट, अल्मोड़ा के द्वारा दिया गया। डॉक्टर वल्दिया द्वारा आग के प्रकारों सहित आग लगने के मुख्य कारणों की जानकारी दी गई। उनके द्वारा अग्नि नियंत्रण हेतु की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई।

महाविद्यालय के कार्मिकों तथा छात्र-छात्राओं को अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग कर अग्नि नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पुष्पेश पांडे सहित एन. एस. एस. प्रभारी डॉक्टर अभिमन्यु कुमार, डॉक्टर कमला, डॉक्टर पारुल भारद्वाज तथा एन. सी. सी. के प्रभारी डॉक्टर शंकर कुमार एवं डॉक्टर रूपा आर्या सहित डॉक्टर महिराज मेहरा, डॉक्टर आरती चौहान, डॉक्टर बरखा रौतेला सहित छात्र संघ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार जारी,मुखानी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!