अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नैनीताल विभिन्न संगठनों के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है इस दौरान पूरे देश में एक अद्भुत आस्था का रूप देखने को मिल रहा है तो वही सरोवर नगरी नैनीताल में भी प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए।
वही भक्तों को अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया जिसके लिए फड़ कारोबारियों ने मल्लीताल स्थित महर्षि वाल्मीकि पार्क में बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई ताकि सभी नगरवासी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन सकें।
वहीं इस पल को खास बनाने के लिए मां नैना देवी व्यापार मंडल द्वारा पूरी बाजार को रंग बिरंगी मालाओं से सजाया गया है, साथ ही जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया।
वही जय श्री राम सेवा दल के सदस्यों द्वारा डीएसए मैदान में सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसके बाद डीएसए मैदान से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।
जो मुख्य बाजार से तल्लीताल बाजार होते हुए वापस मैदान में संपन्न हुई उसके बाद एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इसके साथ ही जय श्री राम सेवा दल द्वारा इस अवसर पर 1300 दिए जलाने का कार्यक्रम रखा गया। जबकि चार्ट पार्क में छोटे-छोटे बच्चे ने श्री राम माता सीता और श्री बजरंगबली का भेष धारण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वही ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मन्दिर में वही जयपुर राजस्थान से मंगवाई गई भगवान विष्णु, राम लक्ष्मण , हनुमान, मां सरस्वती और माता सीता की मूर्तियों की मंदिर के पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गई। तपस्या मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।