नैनीताल के सात नंबर के पास चुना धारा के समीप सीवर ओवरफ्लो तेजी से बहता हुआ
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। चुनाधारा क्षेत्र.में पिछले 3 दिनों से बह रहे सीवर के गंदे पानी के सड़क में बहने से जहां आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही गटर के ओवर फ्लॉ होने से नालों से होकर नैनीझील में समा रही गंदगी से झील का पानी दूषित हो रहा है।
फव्वारे की शक्ल ले चुके सीवरेज के चलते आसपास रहने वालों का जीना दूभर हो गया है।
आपकों बता दे कि नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए नैनीझील का पानी सप्लाई होता है। आए दिन नगर के किसी न किसी क्षेत्र में सड़को गली मोहल्लों में बहने वाले सीवरेज की समस्या का जल संस्थान अभी तक कोई ठोस समाधान नही निकाल पाया है।
जिसके चलते लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। कई इलाकों में बाजार हो बीडी पांडे हॉस्पिटल हो रॉयल होटल कंपाउंड आवागढ़ कॉमेटी लाइन सदर लाइन नैना देवी मंदिर तल्लीताल रामजी हॉस्पिटल बिरला चुंगी हर जगह का हाल यही है ।
आए दिन सीवर का गंदा पानी बहता हुआ जीवन दाहिनी नैनी झील में में समाती है पर वही पानी नैनीताल जनता के घरों में आता है करोड रुपए का प्लान लगाने के बाद भी स्थिति वैसी की वैसी है कब तक सुधरेगा यह व्यवस्था आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
