हरियाणा के पंचकूला में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
देहरादून के रहने वाले प्रवीण मित्तल और उनके परिवार के छह अन्य सदस्यों ने सेक्टर 27 में एक कार में जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली।
इस मामले में पुलिस की जांच और रिश्तेदारों के बयानों से कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
कर्ज के बोझ तले दबा था परिवार
प्रवीण मित्तल और उनके परिवार पर करीब 20 करोड़ रुपये का कर्ज था। प्रवीण के ममेरे भाई संदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रवीण ने 12 साल पहले हिसार के बरवाला से पंचकूला में रहने का फैसला किया था। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक स्क्रैप फैक्ट्री शुरू की थी।
जो बैंक का कर्ज ना चुकाने पर जब्त कर ली गई। इस कर्ज के कारण परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थीं। जिसके चलते वे हिसार छोड़कर देहरादून चले गए। संदीप के अनुसार प्रवीण ने पांच साल तक परिवार से संपर्क नहीं रखा। हाल ही में वे पंचकूला के साकेतरी गांव में किराए के मकान में रह रहे थे। जहां प्रवीण टैक्सी चला कर परिवार का गुजारा कर रहे थे।
सुसाइड नोट में कर्ज का जिक्र
पुलिस को कार से दो पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें प्रवीण ने लिखा था “मैं बैंक से दिवालिया हो चुका हूं। मेरी वजह से यह सब हुआ है। मेरे ससुर को कुछ मत कहना।
” इस परिवार ने अपनी आर्थिक तंगी और कर्ज को इस कदम को उठाया है। लेकिन प्रवीण के भतीजे अंकित मित्तल ने इस बात से इनकार किया कि परिवार हाल ही में किसी बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा था। उन्होंने कहा कि प्रवीण के पास संपत्ति और गाड़ियां थीं और वे किराए के मकान में रह रहे थे।
बागेश्वर धाम के कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार
खबरों के अनुसार प्रवीण और उनका परिवार पंचकूला में बागेश्वर धाम के हनुमान कथा कार्यक्रम में शामिल होने आया था। रविवार को इस पांच दिवसीय आयोजन के समापन के बाद, वे देहरादून लौट रहे थे।
रात में सेक्टर 27 में एक सुनसान जगह पर कार खड़ी की गई, जहां उन्होंने जहर खा लिया। एक राहगीर ने कार को देखा और प्रवीण को कार के पास बैठे पाया। प्रवीण ने राहगीर को बताया कि वे कर्ज में डूबे हैं और पांच मिनट में उनकी भी मौत हो जाएगी। इसके बाद प्रवीण बेहोश हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई।
पंचकूला पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
फोरेंसिक टीम कार की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों में इस घटना से गहरा सदमा पहुचा है। एक पड़ोसी ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि मित्तल परिवार इतना बड़ा कदम उठाएगा।