नैनीताल जिले में सहायक अध्यापक की 190 पदों की होनी है भर्ती- 2338 युवाओं ने किया है
जिले के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कवायद शुरू हो गई।
नियुक्ति प्रक्रिया में 190 पदों के लिए 2338 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में एक पद में 12 से अधिक दावेदार हैं।
बता दें कि जिले में सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती के लिए बीते 10 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई। यह एक एक जुलाई तक चली। हाइकोर्ट के आदेश 12 जुलाई से 20 जुलाई तक फिर आवेदन की प्रक्रिया चली।
अब भीमताल डायट में आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है। अफसरों ने बताया आवेदन पत्रों की जांच के बाद शासन के आदेश के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया की जाएगी।
कई ने आवदेन पत्र गलत भर दिए हैं। कुछ बीएड, बीए और बीएससी पास अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है। इसके अलावा अन्य राज्यों के युवाओं ने भी आवेदन किया है। अफसरों का कहना है गलत भरे आवेदनों को निरस्त किया जाएगा।
जिले में सहायक अध्यापक के 190 पदों के लिए 2338 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन दिनों आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है।