राज्य आंदोलनकारियो का होंगा हल्द्वानी में सम्मेलन
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
हल्द्वानी। राज्य आन्दोलनकारियों ने फिर हुंकार भरी है। हल्द्वानी में कुमाऊँ का बड़ा सम्मेलन 17 अगस्त को करने की तैयारी है।
नैनीताल में बैठक कर आन्दोलनकारियों ने सभी से अपील की है कि वो सम्मेलन में शामिल हों और राज्य हित संघर्ष में साथ दें।
इस दौरान आन्दोलनकारियों ने कहा कि 10 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा अब तक सरकार ने नहीं सुझाया है।
वहीं आन्दोलनकारियों ने मांग की है कि उनको समान पेंशन का लाभ राज्य में दिया जाए और एक बार फिर राज्य आन्दोनकारियों का चिन्हिकरण हो ताकि जो छुट गए हैं।
उन आन्दोलनकारियों को भी लाभ मिल सके।
हल्द्वानी में हो रहे बड़े सम्मेलन के लिये राज्य के मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेताओं को भी बुलाया है ताकि राज्य के विकास के लिये काम हो सकें।