सीएम धामी द्वारा निर्देश मिलने के बाद प्रशासन और विभाग छापा ने चलाया छापेमारी अभियान
देहरादून। आबकारी विभाग इन दिनों एक्शन मूड में है. सूबे के 100 से अधिक शराब के ठेकों पर छापेमारी की जा रही है। विभाग की इस कार्रवाई से प्रदेश के ठेका संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
सीएम धामी द्वारा निर्देश मिलने के बाद प्रशासन और विभाग छापा कर रहा है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण करें और खामियां पाए जाने पर आबकारी नीति के तहत कार्रवाई की जाए. वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निगरानी का निर्देश दिया गया है।
सीएम द्वारा आदेश मिलने के बाद जिलाधिकारियों एवं आबकारी विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से देहरादून, रायपुर, मसूरी, विकासनगर, डोईवाला और ऋषिकेश जिले में शराब की दुकानों पर छापा मारा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छापेमारी के दौरान पांच से 20 रुपये तक शराब की बोतलों पर अधिक दाम लोगों से वसूले जा रहे हैं।
वहीं कई दुकानों पर बार कोड भी चिपकाया हुआ नहीं मिला. इसके अलावा कई दुकानों पर पीओएस मशीन भी नहीं पाई गई।
दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे तक नहीं थे. रेट लिस्ट पर पूरा डिटेल नहीं था. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि स्टॉक रजिस्टर भी अधूरा है. कई ठेकों पर जो स्टॉक रजिस्टर था, उसमें व्हाइटनर लगा हुआ मिला. 18 साल से कम उम्र वालों के लिए वार्निंग बोर्ड भी नहीं लगाया गया था।
बता दें कि पूरे उत्तराखंड में शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में 100 से अधिक ठेकों पर प्रशासन और आबकारी विभाग की रेड पड़ी है. इससे प्रदेश के शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी से ठेका संचालकों में हड़कंप मच गया।