ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। राजकीय पालीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के दूसरे दिन स्वयं सेवियों ने दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ की।

सर्वप्रथम अंगीकृत ग्रामों मे स्वच्छता का कार्यक्रम करवाया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन समूह को “महिला सशक्तिकरण”विषय पर जागरूक किया।

आज के बौद्धिक सत्र मे  ललिता डफॉटी(सभासद, वार्ड नंबर 12)उपस्थित रहे,जिनके द्वारा “महिला सशक्तिकरण”पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन  नीरज वर्मा,  रंजना रावत,  कविता नेगी द्वारा किया गया तथा रजनीश भूटानी (व्याख्याता आई० टी ०) ने भी सहयोग दिया।

इस दौरान स्वयंसेवियो के साथ राधिका जी उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : भवाली सैनेटोरियम अस्पताल तक पहुंची जंगल की आग
error: Content is protected !!